हरदोई में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : अखिलेश को हार की लगी मिर्ची, सपा की साइकिल पंक्चर, साइकिल सैफई रवाना

0
Spread the love

हरदोई के सण्डीला में जयपुरिया स्कूल सण्डीला के स्कूली कार्यक्रम में पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा ,पत्रकारों के सवाल पर केसव प्रसाद मौर्य ने कहा–देखिये अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी है-उपचुनाव में करारी पराजय की,और उस जख्म को वो सहला नही पा रहे है, ये पूरा सम्भल जनता है और आप सब भी खबर पा गए होंगे।कि सम्भल में कोई दंगा नही हुआ था। समाजवादी पार्टी में गुंडे माफिया दंगाई होते है,उन्ही सपाइयों ने आपस मे लड़ाई कि और आपस मे मार डाला–अब वो 5 लाख का मुवावजा व प्रतिनिधि मंडल भेजने की बात करते है। मैं कहता हूं 5 लाख क्यों देते हो 5, 5 करोड दे दो।ये तुम्हारा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल है।इसे जनता ने नकार दिया है भाजपा को अब हिन्दुओ का ही नही मुस्लिमो का भी भरपूर वोट मिल रहा है, और समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर हो गई है और वो सैफई की ओर रवाना हो गई है।

2027 में फिर BJP की जीत का दावा

पत्रकारों के सवाल पर की मुसलमानों का मनोबल गिराया जा रहा है,पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबका साथ,सबका विश्वास इसलिए हरियाणा जीते हैं महाराष्ट्र जीते हैं,उत्तर प्रदेश का उपचुनाव जीते हैं। 2027 फिर जीतेंगे,और सपा को समाप्त वादी जनता बनाएगी।

मस्जिदों का जो सर्वे हो रहा है उस पर मुस्लिम पक्ष ये कह रहा है साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से खतरा है-इस पर श्री मौर्य ने कहा-आप सभी वरिष्ठ पत्रकार के जिमेदार सवाल से ये लगता है कि कोई अगर कोई मुकदमा न्यायालय में लेकर जाओगे,न्यायालय कोई आदेश देगा,सरकार न्यायालय के आदेश की क्या अवेहलना करेगी। अगर कोई कमीशन नियुक्त हुआ है तो जाएगा जाच करने। मैं ये देख रहा हु कि तुस्टीकरण करने की राजनीति करने वाले पराजय का घाव भरने के लिए कोई रास्ता नही पा रहे इसलिये ये कार्य कर रहे है

खबर देखने के लिए लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/BprhMLanna8?si=57-iqrt4d5JaPz90


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!