हरदोई में छोटे भाई का खौफनाक कदम: 8000 रुपये के लिए बड़े भाई की हत्या | 8000 रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की ले ली जान, आरोपी हुआ गिरफ्तार
हरदोई (Hardoi) : हरदोई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 8000 रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। जहां आठ हजार रुपए के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया अब गैर इरादतन हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
आपको बता दें कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में आठ हजार रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े के सिर पर सरिया से वार कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मूल रूप से हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के चौंसार निवासी 27 वर्षीय श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेंद्र के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में पेटी ठेकेदार था।उसके साथ बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी घनश्याम, उसके ससुर और साला भी काम करते थे। पिछले कुछ महीनों से श्रवण की मां रामदुलारी भी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में रह रही थी। इसके कारण श्रवण कुमार अपनी पत्नी रितु के साथ जलालपुर में ही रहने लगा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार रात धीरेंद्र बदायूं में चल रहे काम के हिसाब किताब को लेकर आया था। इसी दौरान आठ हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ और धीरेंद्र ने श्रवण के सिर पर सरिया से वार कर दिया। गंभीर हालत में श्रवण कुमार को मेडिकल कॉलेज हरदोई लाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया मारपीट का मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया था। अब आरोपी को पकड़ा गया है गैर इरादतन हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/yDu-JdY5t4Y?si=qp6_EoqMM2d9MGc5