संचारी रोग अभियान की बैठक हुई आयोजित
हरदोई (Hardoi) – मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स संचारी रोग अभियान की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे नालियों की साफ सफाई मच्छर रोधी गतिविधियां जैसे जल जमाव न होने देना, मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव , फागिंग इत्यादि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने दिये तथा सभी विभाग अपनी गतिविधियां समय से निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार करने के निर्देश दिये।इस बार के अभियान मे जिले के सभी जन आरोग्य मंदिर में गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप , मधुमेह, टीबी, कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग भी की जायेगी। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशायें व आगनबाड़ी कार्यकात्री घर घर जाकर बुखार के मरीजों की जानकारी लेंगी और मच्छरों से बचाव के बारे जानकारी देंगी तथा घरों में मच्छर लार्वा चिन्हीकरण का करेगी। सभी ब्लाक एमो आई सी सभी ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों से समन्वय रख कर गतिविधियां आयोजित करवायें।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहताश कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा सभी ब्लाको के एम ओ आइसी उपस्थित रहे।