मैगलगंज पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) – पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि आज दिनांक 15.09.2024 को रात्रि गश्त के दौरान मैगलगंज पुलिस टीम द्वारा 5 नफर अभियुक्तों – 01. आशुतोष आर्य पुत्र रघुनाथ आर्य निवासी ग्राम चरडा थाना महोली जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष, 02. शालू श्रीवास्तव पुत्र बराती लाल निवासी ग्राम चडरा थाना महोली जनपद सीतापुर उम्र करीब 28 वर्ष, 03. शुभम पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी ग्राम खेलाई पुरवा थाना महोली जनपद सीतापुर उम्र करीब 24 वर्ष, 04. अंकित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम भेरूका थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष, 05. अभिषेक वर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम देवकली थाना महोली जनपद सीतापुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद छोटा हाथी (डाला) नं0 UP34AT8249 जिसमे 10 बण्डल बिजली कनेक्शन के तार मय वायर कटर प्लास बरामद किया गया। अभियुक्तों की जामा तलाशी से 4 अदद मोबाईल फोन व 2200 रुपये बरामद हुए । पूछताछ पर जानकारी हुई कि अभियुक्त गणों द्वारा बिजली का तार थाना पसगंवा की चौकी क्षेत्र बरबर से चोरी किये गये है । जिस सम्बन्ध मे थाना पसगंवा पर मु0अ0सं0 388/2024 धारा 305(E) बीएनएस पंजीकृत है । थाना स्थानीय पर बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।