मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक

0
Spread the love

हरदोई (Hardoi) – आज विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाई जाये। जननी सुरक्षा योजना का कोई भुगतान लंबित न रखा जाये। मातृत्व मृत्यु दर की रिपोर्टिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। एनआरसी में सभी बेड पर बच्चों को रखा जाये तथा उन्हें सुपोषित की श्रेणी में लाने के गंभीर प्रयास किये जाएं। उन्होंने बेहदर व हरपालपुर के अधीक्षक को आरबीएसके की रिपोर्टिंग की स्थिति ख़राब होने पर कड़ी फटकार लगायी। हरपालपुर अधीक्षक को विभिन्न मानकों पर ख़राब प्रगति होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आभा आईडी बनाने के कार्य में पूर्ण संतृप्तीकरण के लिए गंभीर प्रयास किये जाएं। प्रत्येक डॉक्टर की ई संजीवनी आईडी बनवाई जाये। जेएएस फंड से विभिन्न उपकरणों की खरीद सुनिश्चित की जाये। सभी आरोग्य मंदिरों में विद्युत संयोजन जल्द सुनिश्चित कराया जाये। ई कवच पर फीडिंग की प्रगति बढ़ाई जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!