प्रेम प्रसंग में खौफनाक साजिश :प्रेमिका ने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या

0
Spread the love

हरदोई (Hardoi) : जनपद हरदोई के मंझिला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला ब्लैकमेलिंग, फोटो-वीडियो और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

आपको बता दें 10 नवंबर 2024 को अमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी गौटिया, थाना मंझिला घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। 18 नवंबर को पुलिस को एलिमपुर गांव के पास गन्ने के खेत में अमित का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक अमित कुमार का पिंकी नाम की युवती से प्रेम संबंध था। मृतक अमित अपने मोबाइल में पिंकी के कुछ फोटो / वीडियो सेव करके रखा था। अमित समय – समय पर पिंकी को फोटो / वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इस संबंध में पिंकी ने अपने भाई रमनपाल को बताया। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 10.11.2024 को 15:26 बजे पिंकी ने अमित को फोन कर के नहर पर बुलाया। उसी दौरान पिंकी, रमनपाल , रमनपाल का दोस्त जागेश ने मिलकर अमित की डंडे से वार कर हत्या कर दी तथा शव को ग्राम एलिमपुर के निकट गन्ने के खेत में छिपा दिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटनास्थल से दो लकड़ी के डंडे (आलाकत्ल) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/4KkNL4rFcVk?si=Aih7bD5uDR2oPAkk

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!