डॉ. राजेश्वर सिंह ने भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में की सहभागिता

0
Spread the love

शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, कहा क्षत्रिय इतिहास चुराया हुआ नहीं बल्कि लाखों बलिदानों की गौरवगाथा है

क्षत्रिय समाज ने अपने लहू से देश की मिट्टी को सींचा, धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षार्थ दिया बलिदान – डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ (Lucknow) – शनिवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएमएस गोमती नगर में भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान विधायक ने कहा शस्त्र शोक एवं भय के नाशक, शांति के पोषक एवं अस्तित्व की रक्षा के आवश्यक तत्व हैं। धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए क्षत्रिय समाज ने सदैव बलिदान दिया है, क्षत्रिय समाज ने अपने लहू से देश की मिट्टी को सींचा है, शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमें मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। क्षत्रिय समाज के इसी गौरव को याद करते हुए कवि श्याम नारायण ने कहा था, मुझे न जाना गंगा सागर, मुझे न रामेश्वर काशी, तीर्थराज चित्तौड़ देखने को मेरी आंखे प्यासी।

शस्त्र पूजन के महत्व को बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा मां आदिशक्ति द्वारा महिषासुर के वध के उपरांत देवताओं ने उनके शस्त्रों का पूजन किया था। प्रभु श्रीराम ने दशानन रावण से युद्ध से पहले शस्त्रों का पूजन किया था। महाभारत युद्ध से पूर्व श्रीकृष्ण जी के आग्रह पर अर्जुन ने भी शस्त्र पूजन किया था।

कार्यक्रम में भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, शिक्षाविद एस. के. डी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, उप्र पुलिस के पूर्व डीजीपी सुलखान, मनकामनेश्वर मंदिर महंत देव्या गिरी, मुख्य सेवादार लेटे हुए हनुमान मंदिर डॉ. विवेक तांगड़ी, समाजसेवी नयनतारा, चेयरपर्सन पीसीडीएफ शिखा तोमर, युवा उद्यमी मांडवी सिंह जी आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!