हरदोई में छोटी रकम, बड़ी कहानी : 10 रुपये का मामला बना सोशल मीडिया हिट | पान मसाले की पुड़िया और 10 रुपये की लड़ाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 10 रुपये की उधारी में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद में दुकानदार ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विवाद को लेकर और उसे निपटने को लेकर चर्चा कर रही है हालांकि मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने ग्राहक और दुकानदार के बीच 10 रुपये के विवाद को खत्म कराने की बात कही है। वीडियो हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि पान पुड़िया की गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र से संजय ने 10 रुपये की पुड़िया आज से करीब डेढ़ साल पहले ली थी जितेंद्र ने बताया 10 रुपये की उधारी को लेकर संजय से सैकड़ो बार तगादा किया था लेकिन संजय के द्वारा जितेंद्र के उधारी के 10 रुपये नहीं दिए जा रहे थे थक हार कर जितेंद्र ने डायल 112 हेल्पलाइन पर फोन करके पुलिस बुला ली।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ित दिव्यांग दुकानदार जितेंद्र का उधारी का 10 रुपये ग्राहक संजय से दिलवा दिया है अब इस घटना में डायलॉग दोबारा पुलिस की पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, जितेंद्र ने बताया कि यूपी 112 पर फोन करते ही संजय ने 10 रुपये दे दिए थे।
पूरी खबर देखेने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/4NsRxKzMbPk?si=Dp4ov_p-DCDnBPIC