हरदोई में हंगामा : महिलाओं की दबंगई, मरीजों की खरीद-फरोख्त व रुपयों के लेन-देन को लेकर युवक की चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई
हरदोई (Hardoi) – जनपद हरदोई में महिलाओं की दबंगई की तस्वीरें सामने आई हैं। कथित तौर पर मेडिकल कालेज से मरीजों की खरीद फरोख्त को लेकर तीन महिलाओं ने एक युवक को पकड़ लिया और मेडिकल कॉलेज के गेट पर जमकर थप्पड़ और चप्पल बरसाईं। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक युवक को मुक्त कराया है और तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया है।पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कथित तौर पर महिलाये और युवक मेडिकल कॉलेज से तीमारदारों को बहला फुसलाकर कर मरीजों को निजी अस्पतालों ले जाते हैं।आरोप है कि युवक एक निजी अस्पताल में महिलाओं द्वारा लाए गए मरीज को लेकर गया था,इसके बाद महिलाओं ने उसे मेडिकल कॉलेज के गेट पर पकड़ लिया और स्कैनर से रुपए अकाउंट में भिजवाने का दबाव बनाने लगीं।युवक के इनकार पर उसकी चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई की गई काफी देर तक मारपीट और हंगामा चलता रहा युवक खुद को छोड़ देने के लिए मिन्नतें करता रहा लेकिन महिलाओं को तरस नहीं आया यही नहीं महिलाएं युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी भी दे रही हैं।अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दें कि युवक को बंधक बनाकर थप्पड़ और चप्पल बरसाती महिलाओं की यह तस्वीरें थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में हरदोई मेडिकल कॉलेज के बाहर की हैं जहां महिलाओं ने युवक को जमकर पीटा और रेप केस में फंसाने की धमकी देती रहीं।दरअसल युवक का नाम नितिन यादव है जो कि थाना टड़ियावां के दुहटिया गांव का रहने वाला है जबकि महिलाएं शहर के विकास नगर की रहने वाली सोनी,महोलिया की रहने वाली स्नेहलता और चिंतालपुर की विनीता हैं।
मामला मरीजों की खरीद फरोख्त और लेनदेन से जुड़ा है।कथित तौर पर यह महिलाएं और युवक निजी अस्पतालों के एजेंट के तौर पर काम करते हैं यह मेडिकल कॉलेज से मरीजों के तीमारदारों को बहला फुसलाकर कर उनके मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाते हैं जिसके एवज में इन्हें मोटी रकम मिलती है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व मेडिकल से एक मरीज को महिलाओं ने एक अस्पताल भेजा था जहां से युवक नितिन यादव ने उस मरीज को ले जाकर लखनऊ में भर्ती करा दिया था।आज युवक को महिलाओं ने मेडिकल कालेज के गेट पर पकड़ लिया और फिर उससे अपने खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने की मांग करने लगी।युवक के इनकार पर पहले महिलाओं ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और फिर थप्पड़ और चप्पलों से जमकर पीटा।युवक महिलाओं से खुद को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन महिलाओं ने उसे नहीं बख्शा और उसे पीटती रहीं।काफी देर तक मारपीट और हंगामा चलता रहा,सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली शहर पुलिस ने बंधक युवक को दबंग महिलाओं के चंगुल से मुक्त कराया तब जाकर युवक की जान बच सकी।फिलहाल पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर महिलाओं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई में जुटी है।
खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/avp2QVbclpA?si=mLcMyysW_UNyZGLt