हरदोई – आधी रात में बैंक सायरन की गूंज से मचा हड़कंप, आनन-फानन में पहुंची पुलिस | क्या था इसके पीछे छिपा सच….?
हरदोई (Hardoi) – हरदोई में आधी रात एक बैंक का सायरन अचानक बजने लगा। आपात स्थित भांप कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना पर बैंक कर्मचारी भी आ गए। इलाके में हड़कंप की स्थित देखने को मिली, इसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पाया गया कि टेक्निकल खराबी की वजह से अलार्म बोलने लगा था। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने अलार्म को बंद कराया।
आपको बता दें कि कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज में गुरुवार आधी रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगा इमरजेंसी अलार्म अचानक बोलने लगा। स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। कुछ ही देर में बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पता चला कि बैंक के इमरजेंसी अलार्म में टेक्निकल खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से वो अचानक बोलने लगा। जिसके बाद अलार्म को बंद कराया गया है।पुलिस ने बताया कि रेलवेगंज में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है जहां अचानक आलार्म बोलने लगा था, सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची थी। टेक्निकल खराबी की वजह से ऐसा हुआ था।
खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/3_Bm6yW2NLk?si=9LqKNhquwNAvpVqj