कार्तिक मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजघाट मेला स्थल का किया निरीक्षण

0
Spread the love


स्नान पर्व से पहले आवागमन मार्ग व्यवस्था को ठीक कर लिया जाये - जिलाधिकारी 
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो और पुलिस की टीमें लगातार गस्त करें - पुलिस अधीक्षक

हरदोई (Hardoi) – जनपद हरदोई में कार्तिक मेला के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने राजघाट मेला स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रारम्भ होने से पूर्व घाटों पर आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाये। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। घाटों की सफाई करायी जाये। वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाये। कंट्रोल रूम की स्थापना की जाये। कंट्रोल रूम में माइक इस प्रकार का लगाया जाये जिससे आवाज दूर तक जाये। मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की जाये। पेयज़ल के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाये। आवश्यकतानुसार अन्य नगर पालिकाओं से भी टैंकर मंगाए जाएं। घाटों में स्नान की सीमा निर्धारित कर चेतावनी के बोर्ड लगवाए जाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घाट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये। मेले के दौरान पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती रहें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You may have missed

    error: Content is protected !!