त्रिलोचन खेड़ा में लगा 91वां आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर
लखनऊ (Lucknow) – सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रति सप्ताह आयोजित किए जा रहे जनसुनवाई शिविर के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत रहीमनगर पड़ियाना के त्रिलोचन खेड़ा में में 91वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं गईं एवं गांव के विकास संबंधित सुझाव प्राप्त किये गए।
शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों नितिन (61.0%) व सूरज (58.0%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों सुनील कुमार (72.5%) व राजेश (71.5%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया गया। इसके अलावा गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित कराने के संकल्प क्रम में त्रिलोचना खेड़ा में 45 वां गर्ल्स यूथ क्लब भी स्थापित कर इंडोर और आउटडोर गेम्स की किट उपलब्ध कराई गई।
साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों जानकी प्रसाद जी, छेदी लाल जी, बाबू लाल जी, अरुण कुमार जी, राकेश कुमार जी, मन्ना लाल जी, विजय पाल जी, राज नारायण जी, सरवन कुमार जी, शिव शंकर जी, सुमन जी एवं रमापति जी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।