डॉ. राजेश्वर सिंह ने राम लीला कार्यक्रमों में की सहभागिता, अंग्रेजी रामचरित मानस का किया विमोचन

0
Spread the love

लखनऊ (LUCKNOW) – डॉ. राजेश्वर सिंह ने साईं दाता मार्ग अर्जुनगंज, जय जगत पार्क हिंद नगर, सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, तथा मौंदा की 93 साल पुरानी रामलीला में सहभागिता की।

सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित दशहरा मेले में सहभागिता के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य, अंग्रेजी भाषा के प्रकांड विद्वान एवं रामभक्त स्वामी प्रसाद ओझा द्वारा रामचरित मानस के अंग्रेजी संकलन का विमोचन किया।

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी स्वामी प्रसाद की अंग्रेजी राम चरित मानस की मुक्तकंठ प्रसंशा की थी। स्वामी द्वारा रचित अंग्रेजी रामचरित मानस की 1,000 प्रतियां डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से छपवाई गईं हैं। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा मेरा प्रयास रहेगा इस ग्रंथ की और अधिक प्रतियां प्रकाशित करवाकर पूरे विश्व में फैले रामभक्तों तक पहुंचाई जाएंगी।

सरोजनीनगर विधायक ने रामलीला का महत्व बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के जीवन से हमें प्रत्येक परिस्थिति में धैर्य और वीरता के साथ निर्णय लेने, बड़ों का सम्मान करने, परिवार को महत्व देने और संबंधों के प्रति अगाध समर्पण की शिक्षा मिलती है। मर्यादा पुरुषोत्तम की जीवन लीला एवं शिक्षाएं सभी के लिए अनुकरणीय हैं, चाहे पिता के प्रति समर्पण हो, भाई के प्रति त्याग हो, जीवन साथी के प्रति अनुराग हो या मित्र के प्रति सहयोग का भाव हो। इस वर्ष दशहरा का पर्व विशेष है, 500 से अधिक वर्ष की तपस्या, संघर्ष और प्रतीक्षा के उपरांत आराध्य प्रभु श्रीराम अपने दिव्य, नव्य और भव्य भवन में विराजमान हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!