मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समिति के साथ किया विचार विमर्श
हरदोई (Hardoi) – आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजन को लेकर चल रही प्रक्रिया के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय नियमों का पालन करते हुए बिड की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाये। दम्पति को दिए जाने वाले उपहारों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। समिति द्वारा विवाह के समय दिए जाने वाले उपहारों के नमूने की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ अनुराग द्विवेदी व जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत आदि उपस्थित रहे।