05 अक्टूबर से होगा खाद्यान्न का वितरण -जिला पूर्ति अधिकारी

0
Spread the love

हरदोई (HARDOI) – जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह अक्टूबर, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 कि0ग्रा0 गेहूँ, 21 कि0ग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 02 कि0ग्रा0 गेहूँ, 03 कि०ग्रा० चावल का निःशुल्क वितरण 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 के मध्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से कहा है कि निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने राशन कार्ड के समस्त यूनिटों की ई-के०वाई०सी० अपनी स्वंय की उचित दर दुकान से अवश्य कराएं, ताकि आपको निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ मिलता रहे। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, खाद्यान्न का निर्बाध रूप से वितरण का कार्य प्रातः काल 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!