हरदोई में पकड़ा गया फर्जी बैंक कर्मचारी, IBPS परीक्षा में 10 लाख रुपए देकर बैठाया था दूसरे व्यक्ति को, बिहार का निवासी है पकड़ा गया व्यक्ति
हरदोई (Hardoi) – जनपद हरदोई में फर्जी बैंक कर्मचारी पकड़ा गया। दीपक कुमार नाम का व्यक्ति बिहार के पटना के गांव आदमपुर का रहने वाला है। आरोपी दीपक कुमार ने पहले तो IBPS में 10 लाख रुपए देकर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बैठाया। पास होने के बाद Bank of India में ज्वाइनिंग भी मिल गई। पूरी प्रक्रिया के दौरान बैंक के कोई भी जिम्मेदार उसे पकड़ नहीं पाए। ज्वाइनिंग के बाद आरोपी दीपक ने पिता की बीमारी का हवाला देकर इस्तीफा भी दे दिया।
2 महीने के बाद आरोपी दीपक ने पुनः जॉइनिंग की दरखास्त की। उसे अप्रूवल भी मिल गया। उसने दोबारा से बैंक में ज्वाइन कर लिया, लेकिन आंचलिक कार्यालय में बायोमेट्रिक के दौरान उसके डॉक्यूमेंट कूट रचित मालूम हुए तो बैंक कर्मी आरोपी युवक को कोतवाली ले गए। वहां पूरा मामला खुल गया। आरोपी के खिलाफ मुकमदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पिता की बीमारी का बहाना बनाकर इस्तीफा दिया
बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय, हरदोई में आना था, लेकिन वो अपने पिता की बीमारी की सूचना देकर आंचलिक कार्यालय हरदोई में उपस्थित नहीं हुआ। 29 जुलाई 2024 को मानव संसाधन विभाग में अपना इस्तीफा भेजा दिया।
फोटो मिलान के दौरान कर्मचारियों को हुआ शक
17 सितंबर को मानव संसाधन विभाग को दीपक ने दोबारा नियुक्ति के लिए ईमेल किया, जिसे अप्रूव कर लिया गया। उसने 20 सितम्बर 2024 को फिर ज्वाइनिंग कर ली। इसके बाद जब दीपक कुमार बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय हरदोई में पहुंचा तो बायोमेट्रिक प्रक्रिया कराने से पहले दीपक कुमार का बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध फोटो से मिलान किया गया।
जांच में खुलकर आया फर्जीवाड़ा
इस दौरान दीपक कुमार के दस्तावेज मिले। जांच हुई तो पता चला कि उसने किसी अन्य का फोटो लगाकर, किसी अन्य से परीक्षा दिलाकर IBPS-13 से बैंक क्लर्क की परीक्षा उत्तीर्ण कर नियुक्ति पत्र लेकर 18 जुलाई 2024 को ज्वाइन ले ली थी।
पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
इसके बाद बैंक कर्मचारी आरोपी को पकड़कर कोतवाली शहर ले आए। यहां आरोपी दीपक कुमार ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए देकर यह पूरी फोर्जरी कराई थी और नौकरी पाई थी। कोतवाली शहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।