हरदोई में ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, पुलिस ने पूछा कौन ले गया.…?, जवाब मिला कि इसी की जांच करना है….

0
Spread the love

हरदोई (Hardoi) : हरदोई में दीपावली को लेकर अलर्ट पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई, जब यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे, वही गायब हो गए, पुलिस ने पूछा कौन ले गया, इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है।

मामला हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र का है दरअसल कोतवाली शहर के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा ने रात में यूपी-112 पर काल करते हुए बताया कि घर में रखे उसके आलू चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने आलू छील कर रख गया था, सोंचा कि खा-पी कर आने के बाद आलू बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले। डायल 112 की टीम ने जब आलू की क्वांटिटी पूछी तो पता चला कि ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में पुलिस ने पूछा आलू कहां गए तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद वीडियो में है की पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है तो पीड़ित बताता है, हां हम मेहनत करते हैं शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए। इसलिए उसने पुलिस को फोन किया है।

लोग वीडियो देखने के बाद अब मजे ले रहे है। तरह – तरह की बातें कर रहे हैं वीडियो Trending कर रहा है, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। पूछताछ कर रही पुलिस के सामने विजय कुमार वर्मा कैसे अपनी बात कह रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!