हरदोई में जिलाधिकारी ने किया नेत्र शिविर का उद्घाटन
किसी को रोशनी देने से बड़ा कोई परोपकार नहींः- जिलाधिकारी
हरदोई – आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वेणी माधव विद्यापीठ में सीतापुर आई हॉस्पिटल के सौजन्य से अतुल अग्रवाल के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने पंजीकरण कक्ष व नेत्र परीक्षण कक्ष को भी देखा। उन्होंने नेत्र चिकित्सकों की टीम से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली तथा अत्याधुनिक उपकरणों को देखा। इसके साथ ही उन्होंने नेत्र शिविर में आये हुए नेत्र रोगियों से भी संवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 राधाकृष्ण अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने स्व0 श्री राधाकृष्ण के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि आयोजक मण्डल ने अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से शिविर का आयोजन किया है। इंसान के सामने जब तक अंधेरा रहता है तब तक दुनिया बेकार है। किसी को रोशनी देने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है। उद्योगपति बालकृष्ण जिंदल ने कहा कि जिलाधिकारी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हैं। उन्होंने माधोगंज की एक समस्या का एक उदाहरण भी इस परिप्रेक्ष्य में दिया। अपने सम्बोधन में अतुल अग्रवाल ने कहा कि नेत्र शिविर की शुरुआत 1982 में हुई थी। तब से प्रत्येक 1 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जाती है। तारा एकेडमी के प्रधानाचार्य रामेन्द्र श्रीवास्तव ने स्व0 राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अन्त में वेणी माधव के प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने सभी का आभार जताया तथा जिलाधिकारी द्वारा नेत्र रोगियों को लंच बॉक्स दिए गए। इस अवसर पर बालाजी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सीपी कटियार व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजसेवी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक आदि उपस्थित रहे।