शर्मनाक.! हरदोई में सिपाही ने महिला की अश्लील फोटो बनाकर की ब्लैकमेलिंग, सिपाही गिरफ्तार, एसपी ने किया निलंबित

0
Spread the love

हरदोई (Hardoi) : हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस विभाग के ही एक सिपाही ने अपनी वर्दी को शर्मसार कर दिया। बैंक लोन की किस्त भरने के लिए हरदोई में तैनात सिपाही ने महिला की कूट रचित अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की। मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 10 जनवरी 2025 को एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कूट रचित अश्लील फोटो बनाकर उसे व्हाट्सएप पर भेजा और पैसे की मांग की। आरोपी ने रुपये न देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी भी दी। साइबर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फोटो भेजने वाला व्यक्ति हरदोई जिले में तैनात सिपाही विनय कुमार पुत्र सतीश चंद्र है। आरोपी सिपाही मूल रूप से गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सिपाही ने स्वीकार किया कि उसने बैंक से लोन लिया था, जिसकी किस्त समय पर न चुका पाने के कारण उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

आरोपी ने न केवल शिकायतकर्ता महिला बल्कि अन्य महिलाओं की भी कूट रचित अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरी खबर को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/MNRcTektJCw?si=k2LPktfmCyxy2PU_


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!