महाकुंभ 2025: ई-रिक्शा बाबा की अनोखी यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र | महाकुंभ 2025 में “ई-रिक्शा बाबा” की एंट्री

0
Spread the love

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। भक्ति और आस्था के इस महापर्व से पहले कई अनोखे दृश्य और कहानियां उभरकर सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक है ‘ई-रिक्शा बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध महंत ओम, जो दिल्ली से अपने कस्टमाइज्ड थ्री-व्हीलर ई-रिक्शा के साथ प्रयागराज पहुंचे हैं। उनकी यह अनोखी यात्रा महाकुंभ में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक नजर आए।

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक संगम नगरी प्रयागराज में होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं। इस बीच, साधु-संत और श्रद्धालु भी महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचने लगे हैं।

महंत ओम, जिन्हें ‘ई-रिक्शा बाबा’ के नाम से जाना जाता है। ई-रिक्शा बाबा’ नाम से प्रसिद्ध महंत ओम एक कस्टमाइज्ड थ्री-व्हीलर के साथ दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने पहुंचे। महाकुंभ में उनकी यह एंट्री लोगों में चर्चा का विषय रही। आसपास के लोग उनसे मिलने के मिलने के उत्सुक नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें 12-13 दिन का समय लगा। बाबा ने कहा, “यह ई-रिक्शा धीमी गति से चलता है। ओम बाबा ने कहा कि, इस  वाहन में बिस्तर और रोजमर्रा का जरूरी समान है। इसी में पढ़ते और लिखते है, अगर किसी को जरूरत पड़ी तो उसकी ई- रिक्शा से मदद भी करते हैं। उन्होंने ई रिक्शा से चलने के पीछे की वजह कम खर्चा होना बताया है।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/WxUuSOY38G4?si=BuRl9wUy3rQ7S9Qj

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!