पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों व कोर्ट के पैरोकार के साथ आयोजित की गयी गोष्ठी
हरदोई (Hardoi) – जनपद हरदोई में आज दिनांक 18.09.2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जनपद के समस्त थानों व कोर्ट के पैरोकार के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान जनपद में कुख्यात एवं शातिर अपराधियों को अल्पसमय में अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने के परिप्रेक्ष्य में माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं को समयबद्ध रुप से तामिल कराकर नियत तिथि पर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही को और अधिक सुदृढ़/प्रभावशाली बनाये जाने के निर्देश दिए गए तथा ऑपरेशन स्माईल के अन्तर्गत बालिग/नाबालिग व बालक/बालिकाओं के अपहरण/गुमशुदगी के प्रकरणों में पंजीकृत लंबित अभियोगों के संबंध में जनपद के समस्त विवेचकों का अर्दली रुम कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।