जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजस्व कार्यों की बैठक
हरदोई – जनपद हरदोई में आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अविवादित वरासत का कोई भी मामला लंबित न रही जाये। जानबूझ कर प्रकरणों को लंबित रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए ग्रामों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक की जाये। प्रत्येक ग्राम से कोई भी अविवादित वरासत का प्रकरण लंबित न होने का प्रमाण पत्र लिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।