अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों एवं 41 अवर अभियंताओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति-पत्र वितरण किए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों एवं 41 अवर अभियंताओं को नियुक्ति-पत्र वितरण किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई यह नियुक्ति प्रक्रिया ‘नए उत्तर प्रदेश’ की ‘नई पहचान’ है। नवनियुक्त वन व वन्य जीव रक्षक यदि ईमानदारी से कार्य करेंगे तो जलवायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव कम करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। चयनित वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व अवर अभियंताओं को मंगलवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित गए।
सभी नवनियुक्त वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों एवं अवर अभियंताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरे पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।