हरदोई में दूल्हे का यू-टर्न: शादी छोड़ प्रेमिका को बचाने चला | प्रेमिका की धमकी का असर: मंडप में दूल्हे ने छोड़ी शादी | सात फेरों से पहले दूल्हे ने किया शादी से इनकार

0
Spread the love

हरदोई (Hardoi) – हरदोई से एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसने न केवल शादी के मंडप में मौजूद लोगों को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया। एक शादी, जो जिंदगीभर की खुशियों का वादा करती है, कैसे बन गई चर्चा का सबसे बड़ा विषय ?

मामला हरदोई के माधौगंज कस्बे का है। गेस्ट हाउस में एक भव्य शादी चल रही थी। द्वारचार हुआ, जयमाला की रस्में पूरी हुईं, और सबकुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही सात फेरों का समय आया, दूल्हे ने सबको हैरान कर दिया। उसने अचानक शादी से इनकार कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि आखिरकार दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी को रद्द करने का फैसला किया। दहेज और शादी के खर्च को लौटाने की शर्त पर बारात बिना दुल्हन वापस चली गई।

आपको बता दें कि माधौगंज कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। मंडप के नीचे दूल्हा जब भांवरों के लिए पहुंचा तो उसको पूर्व प्रेमिका की याद आ गई। दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर उसने शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी। फिर क्या था दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। द्वारचार, जयमाला कार्यक्रम होने के बाद ये खबर फैली तो हड़कंप मच गया। अंत में शादी का खर्च समेत तमाम उपहार आदि वापसी की शर्त पर समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई। उधर पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव जनपद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस के पास गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ आई बारात का स्वागत हुआ। दूल्हा-दुल्हन पक्ष की ओर से रस्म अदायगी हुई। द्वारचार से लेकर जयमाला कार्यक्रम भी हुआ। लड़की पक्ष के लोगों ने पहले से तय दान दहेज भी दिया। शादी के मंडप में आचार्य और दुल्हन पक्ष के लोग भांवर पड़ने के लिए तैयार थे कि तभी दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। इससे दुल्हन और उसके परिजन सकते में पड़ गए। इस बीच जनातियों ने दूल्हे सहित उसके पिता, जीजा, मामा को गेस्ट हाउस से बाहर न जाने की हिदायत दी। 112 डायल पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई।

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी समझाया पर कोई असर नहीं हुआ। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस निवासी दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे शादी से परहेज नहीं है पर पूर्व प्रेमिका के चक्कर में उसने यह निर्णय लिया। दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने आगाह किया था कि यदि वह यह शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि दूल्हे पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है। लड़की पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई होगी।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/XPKVlPzPXjU?si=BraM5u4-kWizp_b6

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!